organic-Anar-Ke-Fayade / Pomegranate-Benefits-in-Hindi

organic-Anar-Ke-Fayade अनार के फायदे भारतवर्ष में अनार के वृक्ष सभी जगह पाए जाते हैं पश्चिमी हिमाचल प्रदेश और सुलेमान की पहाड़ियों पर तथा ईरान एवं अफगानिस्तान मैं यह स्वयं जात होता है स्वाद भेद से अनार की तीन किसमें पाई जाती हैं देसी अनार खट्टे मीठे होते हैं काबुल और कंधार के अनार मीठे होते हैं काबली अनारो में गुठली रहित रसीला अत्यंत मीठा अनार होता है जिससे वे दाना अनार कहते हैं यह सर्वोत्तम होता है organic-Anar-Ke-Fayade अनार का केवल फल ही नहीं अपितु इस वृक्ष का सर्वांग ही औषधीय गुणों से भरपूर होता है फल की अपेक्षा कली व छिलके में अधिक गुण पाए जाते हैं वाह स्वरूप- - इसका वृक्ष 10 15 फुट का होता है इसका तना चिकना धूसर वर्ण का होता है पत्र लगभग दो-तीन इंच लंबे और आगे से चौथाई इनच चौड़े तथा दोनों सिरों पर पतले आयताकार होते हैं पोस्ट नारंगी रक्तदान कभी-कभी पीले होते हैं जो पराया एकल या कभी-कभी गुच्छे में लगते हैं इसके बारे में अनार को प्राय सभी जानते हैं एवं यह शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी है रासायनिक संगठन एवं गुणधर्म -- फल टॉक 28% तक टेनिक एसिड तथा पीत रंजक तत्व पाय...